जमशेदपुर।
आयकर विभाग, जमशेदपुर की टीम और सी ए सोसाइटी, जमशेदपुर की टीम के बीच शनिवार को 20 -20 क्रिकेट मैच कीनन स्टेडियम में खेला गया जहां आयकर विभाग जमशेदपुर ने सी ए सोसाइटी जमशेदपुर को 13 रनों से हरा कर मैच जीत लिया।
आयकर विभाग की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रनों का लक्ष्य सी ए सोसाइटी की टीम को दिया परंतु सी ए सोसाइटी की टीम पूरी विकेट खोकर भी सिर्फ 87 रन ही बना सकी और मैच गवां दिया।
आयकर विभाग से उपकप्तान धनेश्वर महतो ने अच्छी बल्लेबाजी की तथा 5 चौकों की मदद से 34 रनों की दमदार पारी खेली। एक समय सी ए सोसाइटी के विकाश गोयल ने 2 छक्के और तीन चौके की मदद से ताबड़ तोर पारी खेलते हुए सी ए सोसाइटी की टीम को अच्छी स्थति में ला दिया था परंतु बाकी की टीम जल्दी जल्दी आऊट होती चली गयी और टीम को हार का मूहँ देखना पड़ा।
आयकर विभाग से इंस्पेक्टर्स गोपाल पाण्डे, संतोष चौबे ने क्रमशः 14 और 7 तथा के श्रीनिवास, आयकर अधिकारी ने 6 रनों की पारी खेली। सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार, कृष्णा साह, प्रवीण चौहान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो दो विकेट चटकाए। के श्रीनिवास और ईश्वर बाग़ ने एक एक विकेट लिए।
सी ए सोसाइटी की ओर से विकाश गोयल, पंकज शंगारी, दया शंकर, जे पी, बंकू जी ने अच्छी बल्लेबाजी की। तथा कौशलेंद्र कुमार, अमित पाड्या, जे पी, आदि ने अच्छी गेंदबाजी की।
विजयी ट्रॉफी आयकर विभाग के कप्तान श्री सुनील किशन अगवानी, सहायक आयकर आयुक्त ने ग्रहण किया तथा सी ए सोसाइटी की टीम की कप्तानी श्री कौशलेंद्र कुमार, चार्टर्ड अकाउंटेंट ने किया।श्री धनेश्वर महतो, आयकर अधिकारी को मन ऑफ थे मैच का अवार्ड दिया गया।
मैच के दौरान विजय कुमार, उपनिदेशक (अन्वेषण), आयकर विभाग, डॉ दिनेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष, झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन, अविनाश कुमार तथा अंजली लकड़ा, आयकर अधिकारी अतिथि थे। राजेश चौधरी, नरेंद्र कर्ण, सुशिल कुजूर, रंजीत गोस्वामी, ईश्वर बाग़, घनश्याम चौबे, पंकज कुमार सहित आयकर विभाग के अधिकारीगण एवं सी ए सोसाइटी जशेदपुर के सदस्यों ने मैच में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
मैच के दौरान कमेंटेटर की भूमिका श्री विजय कुमार आयकर उपनिदेशक (अन्वेषण), जमशेदपुर ने निभाया जिनका साथ दिया प्रवीण चौहान, संतोष के चौबे, राजेश चौधरी तथा अमित पाड्या ने।
सम्बंधित जानकारी संतोष के चौबे, आयकर निरीक्षक ने दी।
Comments are closed.