कानपुर-
कानपुर के क़रीब रविवार तड़के तीन बजे पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कम से कम 45 लोग मारे गए हैं और कई ज़ख्मी हैं.
ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी.
रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बी जे एन एन को बताया, “कानपुर देहात के पास पुखरायां स्टेशन पर इंदौर पटना एक्सप्रेस 19321 की 14 बोगियां पटरी से उतर गई हैं.”
कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दलजीत चौधरी ने स्थानीय पत्रकार रोहित घोष को बताया कि हादसे में 45 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 के क़रीब घायल है.
चौधरी के मुताबिक़ मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि दो सबसे ज़्यादा क्षतिग्रस्त डिब्बों से हादसे के शिकार लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं.
रोहित घोष के मुताबिक जहां हादसा हुआ, वो सिंगल लाइन है. ऐसे में दुर्घटना की वजह से कई रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी. ये लाइन लखनऊ को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से जोड़ती है.
कानपुर देहात के डीएम कुमार रविकांत सिंह ने स्थानीय पत्रकार समीर आत्मज मिश्र से कहा, “तीन कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और डिब्बों को कटर से काटकर फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.”
सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और रेलवे एवं ज़िले के अन्य अधिकारी हरसंभव मदद दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टि्वटर के ज़रिए ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
उन्होंने लिखा, “मेरी प्राथनाएं भीषण रेल हादसे में घायल लोगों के साथ हैं. मैंने इस बारे में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर निगाह रखे हुए हैं.”
रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार राहत और बचाव कार्य जारी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से निपटने के लिए राहत और बचाव का काम जारी है. मेडिकल और दूसरी मदद पहुंचाई जा रही है.”
उन्होंने लिखा, “वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर रवाना होने के आदेश दिए गए हैं. वो घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.”
प्रभु के मुताबिक, “हर तरह की मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. रेल मोबाइल मेडिकल यूनिट भी रवाना कर दी गई है. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.”
रेल मंत्री के मुताबिक जांच दल तुरंत हादसे के कारणों की जांच शुरू करेगा और जो कोई इस दुर्घटना के लिए ज़िम्मेदार होगा, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, “कानपुर के नज़दीक पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने में मारे गए लोगों की ख़बर से गहरा शोक पहुंचा है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”
राजनाथ सिंह ने कहा, “मैंने एनडीआरएफ के डीजी से बात कर उन्हें अपनी टीमों को पुखरायां भेजने के निर्देश दिए हैं. वो राहत कार्यों का जायज़ा लेने के लिए ख़ुद भी पुखरायां जा रहे हैं.”
Comments are closed.