
जमशेदपुर।

जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के यूसिल अस्पताल में फिजियोथेरिपी मशीन में ब्लास्ट होने से दो नर्स सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलो मे दो नर्सो को प्राथमिक ईलाज के बाद छोड़ दिया गया । जबकी गंभीर रूप झुलसे अस्पताल कर्मी विनोद द्विवेदी इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया गया है। ये घटना दिन के 12 बजे के लगभग की है। वही इस घटना के बाद अस्पताल मे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था।
इस सर्दभ मे मुसाबनी के डी एस पी अजीत विमल ने बताया कि जादुगोडा के युसिल अस्पताल के फिजियोथॉरिपी मशीन मे मोमबत्ती जलाकर गर्म किया जा रहा था। वह काम करने वाले कर्मचारी मोमबत्ती जलाने के बाद भुल गए। इसी बीच मशीन मे आग लग गई। आग लगने के बाद वहा मौजुद कर्मचारियो को इस बात का ध्यान आया तो आग बुझाने के लिए मशीन मे पानी डाल दिया गया। और पानी के डालने के साथ ही वह मशीन मे विस्फोट हो गया। जिससे वहां मौजुद दो नर्स सहित तीन लोग घायल हो गए। नर्स को कम चोट के कारण दोनो को प्राथमिक ईलाज के बाद छोड़ दिया गया। जबकि अधिक जल जाने के कारण एक कर्मचारी को ईलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया।
