
मधुबनी। सीओ जयप्रकाश राय की अध्यक्षता में ई किसान भवन में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया। सीओ ने समापन के मौके पर सम्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि प्राकृतिक आपदा को रोका नहीं जा सकता है। सरकार भी बाढ़, सुखाड़ एवं भूकम्प समेत अन्य प्राकृतिक आपदा से निपटने को तैयार है। आपदा से निपटने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए एसडीआरएफ को आपके यहां तक भेजा गया है।

प्रशिक्षण देने आए पटना बिहटा से एसडीआरएफ इन्सपेक्टर हंसलाल गुप्ता, सिपाही ज्ञान सागर एवं दीपू कुमार ने प्रखण्ड क्षेत्र के दर्जनों युवकों को प्राकृतिक आपदा एवं मानवीय आपदा से निपटने के गुर सिखाए। उन्होंने प्रशिक्षण के क्रम में कहा कि आए दिन मौसम के बदलते मियाज से अनावृष्टि और अतिवृष्टि से लोग बाढ़, सुखार से त्रस्त है। नेपाल के भूकम्प का लोग भूला नहीं पाया है। भूकम्प के जोन मधुबनी जिले को भी माना जाता है। इसलिए सरकार भूकम्प जोन में आने वाले जिले के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए एसडीआरएफ के पदाधिकारी एवं सिपाही को प्रशिक्षित देने के लिए टीम गठन किया है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन पद्मा के रामनाथ कामत, राजादशरथ मिश्र, दिनेश कुमार, मिथिलेश कुमार एवं सुभद्रा देवी समेत करीब 40 लोगों ने भाग लिया।
Comments are closed.