
ललन कुमार

शेखपुरा ।
संविधान बचाओ,आरक्षण बचाओ बैनर तले अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ ने प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने, दलितों पर उत्पीड़न और उनके हकमारी को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। संघ के नेता सह वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने अपने समर्थकों के साथ शहर के चांदनी चौक पर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा के समक्ष लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दलितों की हकमारी बर्दास्त नही की जायेगी ।इसके लिए उन्हें जो भी कीमत चुकानी पड़ेगी ,वे चुकाएंगे ।उन्होने कहा की सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण समाप्त कर दिया है जो अलोकतांत्रिक है ।पटना में छात्रवृति की मांग करने वाले दलित छात्रो पर लाठी बरसाई गयी जो तानाशाही का प्रतिक है ।जिसे दलितों द्वारा बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।इससे पहले शहर के टाउन हाल में कर्मचारीयों की बैठक की गयी ।बैठक में संघ से जुड़े कर्मचारियों ने शहर में विरोध मार्च निकाला । साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाये गए ।विरोध मार्च में अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रदेश संयुक्त सचिव जनार्दन राम, संघ के अध्यक्ष सह कृषि पदाधिकारी लाल बच्चन राम, समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक घनश्याम रविदास, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास, शेखपुरा प्रखण्ड के बीडीओ सुनील कुमार चाँद,समेत अन्य लोग शामिल थे ।
Comments are closed.