जमशेदपुर-‘सिलेबस रिकवरी प्रोग्राम’ 10 दिसंबर से शुरु करने की योजना
विद्यार्थियों के अधूरे कोर्स नि:शुल्क पूरा कराएगा 'निसवान ट्रस्ट
‘जमशेदपुर : शिक्षा के क्षेत्र मे सक्रिय ‘निस्वान ट्रस्ट’ की बैठक ट्रस्टी कैप्टन तरुण कुमार की अध्यक्षता में बिष्टुपुर में हुई, जिसमें वर्तमान कोरानाकाल में विद्यार्थियों के समक्ष आई परेशानी तथा उससे उबरने की दिशा में कार्य करने पर चिंतन किया गया. ट्रस्ट के कई सदस्य ऑनलाइन भी जुड़े थे. इस दौरान कैप्टन तरुण ने कहा कि कोरोनाकाल के ऑनलाइन पढ़ाई में विद्यार्थियों को मोबाइल कनेक्टिविटी, डाउट प्रॉब्लम आदि कई समस्याएं सामने आयी और उनके कोर्स पूरे नहीं हुए. ट्रस्ट ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए विद्यार्थियों के अधूरे कोर्स नि:शुल्क पूरा कराने का बीड़ा उठाया है.
कैप्टन तरुण ने बताया कि जल्द ही शहर में ‘सिलेबस रिकवरी प्रोग्राम’ शुरु किया जाएगा. इसमें वैसे कई शिक्षाविदों का साथ मिल रहा है, जो गत 20-25 वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे सभी ट्रस्ट के साथ सेवा भाव से जुड़कर समाजहित में यह कार्य करने पर हामी भरी है. आगामी 10 दिसंबर, 2020 से बैच शुरु करने की योजना है और अधूरे कोर्स पूरा करने का लक्ष्य 45 दिन तय किया गया है. इस बावत कई विद्यालयों से भी सहयोग मांगी गई है, जिसकी पूरी जानकारी जल्द दी जाएगी. आज की बैठक में कैप्टन तरुण के अलावा मनोज कुमार, मोंटी कुमार, दिनेश कुमार सहित ऑनलाइन जुडऩेवालों में केसी प्रसाद, अवधेश मिश्रा, राजीव मिश्रा आदि भी शामिल थे.
Comments are closed.