जमशेदपुर – पुलिस ऑफिस से एक सौ गज की दूरी पर स्थित पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़कर अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती
जमशेदपुर में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. वैसे आपको ये जानकर हैरान होगा कि चोरों ने जिला पुलिस मुख्यालय और जिला मुख्यालय से सौ गज की दूरी पर स्थित पोस्ट ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. है न हैरान करनेवाली बात. ऐसे में आप समझ सकते हैं, कि जब जिला पुलिस मुख्यालय से सौ गज की दूरी पर स्थित पोस्टऑपिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी हो सकती है. वैसे घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. वैसे मामला साकची थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार को एएसपी कार्यालय से सौ गज की दूरी पर स्थित महिला पोस्टऑफिस का ताला टूटा हुआ पाया गया, जिसके बाद पोस्टऑफिस के कर्मचारी सकते में आ गए है. सोमवार को ऑफिस खोलने पहुंचे कर्मियों ने जब ऑफिस का ताला टूटा पाया तो इसकी सुचना विभाग के बड़े अधिकारियों ओर साकची थाना पुलिस को दी. वैसे साकची थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. हालांकि चोरों ने कितने की चोरी की है, अभी इसका पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है, कि चोर एक बक्सा अपने साथ ले गए हैं. वहीं बक्से में नगदी होने से कर्मचारियों ने इंकार किया है, लेकिन दस्तावेज क्या- क्या थे, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. वैसे जिला पुलिस मुख्यालय के समीप घटी इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कलई जरूर खोल दी है.
Comments are closed.