
महेंद्र प्रसाद,

सहरसा।
बिना दक्षता पास नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए परीक्षा पास करने का एक और मौका विभाग ने 19 जुलाई को दिया है। ऐसे शिक्षक जो विगत दो बार परीक्षा में अनुतीर्ण रहे हैं, अगर इस परीक्षा में फेल हुए तो नौकरी खत्म हो जाएगी। सरकार ने बिना दक्षता पास हुए ऐसे शिक्षकों के लिए 19 जुलाई को परीक्षा आयोजित की है। दक्षता परीक्षा में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों को एडमिट कार्ड वितरण काम शुरू कर दिया गया है। शिक्षकों की सुविधा के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड संबंधित शिक्षक के स्कूल के सीआरसी पर भेज दिया गया है। सरकार ने पूर्व के ऐसे शिक्षक जो बिना दक्षता पास हुए ऐसे शिक्षकों को दक्षता पास करने का यह अंतिम मौका दिया है। इस बार दक्षता पास नहीं हुए तो उन्हें नौकरी से हटाया जाएगा। बताया कि इसी दक्षता को आंकने के लिए सरकार द्वारा अब टीईटी पास वालों को ही शिक्षक नियोजन में आवेदन लिया जाता है। दक्षता में भाग लेने वाले शिक्षकों का परीक्षा केन्द्र पटना में दो विद्यालयों को बनाया गया है। सामान्य शिक्षकों के अलावा जिले से शारीरिक व उर्दू शिक्षकों को भी दक्षता जांच परीक्षा में सम्मिलित किया गया है।
Comments are closed.