पटना- जीतनराम माझी बोले ;नीतीश मेरे राजनीतिक जन्मदाता उन्ही के कारण बना cM

62
AD POST
AD POST
राजेस तिवारी
पटना |
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी ने एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी कर सबको चौका दिया है | पटना में मीडिया
से बात करते हुए उन्होंने साफ कहा की राजनीति संभावनाओं का खेल है | अगर नीतीश व लालू एक हो सकते है तो मेरा तो दोनों
के साथ वैसा कभी कोई मतभेद भी नहीं रहा है | उन्होंने कहा की नीतीश कुमार कहते थे की वे राजनीति से सन्यास ले ;लेंगे लेकिन लालू यादव के साथ नहीं जाएंगे | परंतु आज दोनों साथ है | कहा की लालू और नीतीश के बीच जैसा मतभेद रहा है उतना तो उनका लालू और नीतीश से कभी नहीं रहा | माझी ने साफ कहा की वे आज जो भी है नीतीश के कारण है और यह उनकी महानता है | कहा में समझ चुका था की मेरी
यात्रा मंत्री और विधायक तक ही सीमित रहेगी | माझी ने कहा की नीतीश मेरे राजनीतिक जन्मदाता है | राजनीति में मंत्री से मुख्यमंत्री बनाने वाले नीतीश जी ही है | इस बात को मेरे परिवार के लोग भी बखूबी मानते है | पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की नीतीश ने मेरी बेइज्जती की थी | नीतीश
ने कहा था की माझी को मुख्यमंत्री बनाकर बहुत बड़ी भूल की है | इस बात से वे नाराज़ थे | अगर आज वे अपना बयान वापस ले लेते
है तो में उनके साथ हु |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More