
जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से भेंटकर भाजपा नेता विकास सिंह के घर की रेकी करने वाले अज्ञात के वीडियो फ़ुटेज के आधार पर गिरफ़्तारी करने की माँग की । भाजपा महानगर कमिटी के ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे शिष्टमंडल ने संबंधित विषय को गंभीर बताते हुए अविलंब विकास सिंह की सुरक्षा ब्यवस्था करने की माँग की । मौके पर ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि ज़िले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर तमंचे लहरा रहें है जो बड़ी वारदात को अंजाम दे सकतें है । इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी चिंता व्यक्त करते हुए हर आम ओ ख़ास पार्टी कार्यकर्ता के संग जनता के सुरक्षा के प्रति पुलिस की जबाबदेही चाहती है । शिष्टमंडल ने अपराध नियंत्रण में फिसड्डी थानेदारों को बदलने की भी मांग की है । उन्होंने बताया कि सुंदरनगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी और आपराधिक घटनाओं तथा जादूगोड़ा थाना प्रभारी द्वारा ज़िम्मेदार पर पर होने के बावजूद आम जनता से दुर्व्यवहार मामले पर भी चिंता व्यक्त करते हुए अविलंब कार्यवाई की माँग की गयी है । वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी विषयों पर उचित कार्यवाई करने के प्रति आश्वस्त किया । उन्होंने बताया कि भाजपा नेता विकास सिंह के घर की रेकी करने वाले अज्ञात की ख़ोज सीसीटीवी में कैद वीडियो के आधार पर की जा रही है और उन्हें पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है । इस दौरान मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के संग पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा , नंदजी प्रसाद हलधर नारायण शाह ,राजकुमार सिंह,विकाश सिंह,चितरंजन वर्मा,मुकुल मिश्रा,रघुवेन्द्र प्रताप सिंह,राजेश साव,निसार अहमद, भूपेंद्र सिंह ,ईश्वर सोरेन , अभय चौबे ,आशुतोष राय ,अनिमेष सिन्हा, कपिल कुमार , आशुतोष राय , के अलावे अन्य भाजपाई मौजूद रहें ।
