
राजेस तिवारी

पटना |
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की | उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव में जैसे बिहार में नीतीश ने भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया वैसे ही अब यूपी में भी विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुँह की खानी पड़ेगी | उन्होंने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से यूपी में कत्ले आम होने से बच गया | समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की नीतीश कुमार के प्रति नरमी कुछ अलग ही इशारा कर रही है | आजम खान का यह कहना यूपी के लिए और नीतीश के लिए बड़ी बात है | अभी नीतीश कुमार यूपी में लगातार रैली कर रहे है ,लेकिन नीतीश सपा के
प्रति ज्यादा खुश नहीं दिख रहे है | नीतीश की कानपूर रैली में जिस तरह से अनियमितता का हाल रहा उससे उन्होंने प्रदेश की अखिलेश सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है | लेकिन शराबबंदी के मसले पर उन्होंने अखिलेश सरकार को नसीहत भी दे डाली है | नीतीश ने यह कहा था की अखिलेश अगर इरादा मजबूत कर ले तो शराबबंदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी को टक्कर दी जा सकती है |
जदयू ने किया आजम के बयान का स्वागत
आजम खान के इस बयान के बाद बिहार में राजनीती शुरू हो गई है | जदयू ने उनके इस बयान का स्वागत किया है | पार्टी के नेता श्याम रजक ने कहा आजम खान को देर से बुद्धि आई है लेकिन चलिए ठीक है देर आये दुरुस्त आए | आजम खान ने यह बात पहले की होती तो उनके आका मुलायम सिंह को भी सद्बुद्धि आ जाती |
इससे पहले आजम खान ने नीतीश को चेताया था
इससे पहले आजम खान ने कहा था की नीतीश कुमार यूपी में आए तो वो समाजवादी पार्टी को कमजोर कर बीजेपी की मदद करेगे | आजम खान ने ये भी कहा की नीतीश कुमार बिहार में बेहतर विकल्प हो सकते है लेकिन यूपी में आकर वो समाजवादी ताकतों को कमजोर करेगे अब उनकी नरमी बहुत कुछ कह रही है जिससे राजनीतिक अटकले बढ़ने के आसार है |
Comments are closed.