जमशेदपुर। परसुडीह थानान्तर्गत खासमहल स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से बीती रात चोरों ने विभिन्न ब्रांडों के करीब 35 पेटी शराब चुरा ले गए. इस संबध में दुकान के मालिक (ठेकेदार) गुड्डु शिवहरे उर्फ धर्मेंन्द्र कुमार द्वारा परसुडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है. थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह रविवार की रात्रि को भी दुकान बंद कर वे एवं उनका स्टॉफ साकची स्थित अपने आवास पर गए. लेकिन सोमवार को जब उनका स्टाफ दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ पाया जिसके बाद उन्हें सूचना मिलने पर वे दुकान पहुंचे. उन्होंने दुकान में शराब की पेटियों को बिखरा पाया एवं मिलान करने पर विभिन्न ब्रांडों के करीब 35 पेटी (लगभग 10 हजार मुल्य से भी अधिक) शराब को गायब पाया. जिसकी लिखित सुचना उनके द्वारा थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
किस ब्रांड के कितने शराब की चोरी हुई
ठेकेदार गुड्डू शिवहरे द्वारा थाने जिन ब्रांडों के शराब की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई हैं उनमें से नंबर 1 व्हिस्की की पांच पेटियां, ग्रीन लेवल व्हिस्की की 2 पेटियां, ब्लैक डॉग की 6 बोतलें, ऑफीसर च्वाईस की 2 पेटियां, मेग्डॉवल रम की 6 पेटियां, इम्पीरीयल ब्लू की 8 पेटियां, ओसी ब्लैक की 2 पेटियां, ओल्ड मॉक की 3 पेटियों के अलावे बीयर की दो पेटियों के चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. उन्होंने इनका अनुमानित कीमत करीब साढ़े दस हजार रूपये बताया.
Comments are closed.