जमशेदपुर।
प्रोफेसर जीतराय हांसदा के समर्थन में आदिवासी समाज के बाद कालाकार भी समर्थन में उतर आए है। जीतराय के जमानत के साथ रिहाई की मांग को लेकर जमशेदपुर कलाकार मंच के बैनर तले शहर के कई कालाकार जिले के उपायूक्त और एस एस पी से मूलाकात कर ज्ञापन सौपा।उससे पूर्व जिले के उपायूक्त कार्यलय के गेट के समीप कालाकारो ने जोरदार प्रर्दशन किया। इस दौरान सरकार के विरोध में नारे भी लगाए। इसकी प्रतिलीपी राज्यपाल ,कोल्हान विश्व विधालय के प्रतिकूलपति और उपायुक्त को भी सौपा है।
प्रोफेसर जीतराय हांसदा की गिरफ्तारी का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। वही जीत राय के समर्थन में आदिवासी समाज के बाद अब शहर के कालाकार उतर आए है। जमशेदपुर के कालाकारो ने जीतराय हासंदा बिना शर्त रिहाई की मांग की है। एस एस पी को सौपे ज्ञापन में कहा गया शिक्षाविद व कालाकार जीतराय हासंदा नें संताल जनजाति समाजिक.सांस्कृतिक,धार्मिक परम्परा के अनूसार विशिष्ट मान्यताओ का फेसबूक में शेयर किया था। इस मामले उन्होने फेस बूक से हटाकर माफी भी मांग ली थी। लेकिन इतने दिनो के बाद जीतराय हांसदा की गिरफ्तारी समझ से परे है।इसलिए इस मामले के जिले के उपायूक्त और एस एस पी गंभीरता से लेते हुए जीतराय को जल्द से जल्द रिहाई करे।
Comments are closed.