
जामताड़ा:
जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास टैंकर और पोल्ट्री पिकअप वैन में सीधी टक्कर हो गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हल्की चोट टैंकर चालक को लगी है। इतनी जोरदार टक्कर थी की पोल्ट्री पिकअप वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। साथ ही घायल टैंकर चालक को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार टैंकर गोड्डा से धनबाद जा रहा जा रहा था तथा पोल्ट्री पिकअप वैन धनबाद से मालदा जा रहा था। इसी दौरान घटना घट गई। दोनों वाहन एक दूसरे से टकरा गई और सड़क किनारे झाड़ी में चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वाहन चलाते समय संभवत: चालक को नींद आ जाने के कारण यह घटना घटी है।


