जामताड़ा:
जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। संभावित प्रत्याशी अपने स्तर से मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने में जुट गए हैं। जमीनी स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संभावित प्रत्याशी लोगों से जनसंपर्क में जुट गए हैं और अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में जिला परिषद भाग संख्या 5 के संभावित उम्मीदवार शेखर भैया बी दमखम से लगे हुए हैं। ताराबहाल पंचायत अंतर्गत गबड़ा गांव में युवा क्लब गबड़ा द्वारा खेले जा रहे रात्रि शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि सारठ विधायक सह झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह एवं जामताड़ा जिला परिषद भाग संख्या 5 के भावी उम्मीदवार शेखर भैया शामिल हुए। विधायक रणधीर सिंह ने अपने हाथों से विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच प्राइज वितरण किया।
मौके पर जिला परिषद के भावी उम्मीदवार शेखर भैया ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिस प्रकार से खिलाड़ियों का जज्बा रहा उसे देख कर विधायक ने शेखर भैया को जिला परिषद में जीत के बाद खेल में रुचि रखने वाले बच्चे को आगे बढ़ाने को कहा। विधायक ने शेखर भैया के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा और विश्वास दिलाया क्षेत्र के विकास में शेखर भैया अपना सर्वस्व सामर्थ्य लगाएंगे। मौके पर उपस्थित ग्रामीण सुनील मिर्धा, पंकज राय, अजय राय, राजेश सिंह, मंतोष राय, सुबल राय, राज कुमार राय, गौतम राय, राजीव राय, सूरज राय, विनय भैया, मदन महतो, चंदन राय, जोगेंद्र मिर्धा, राजु राजवार, राजेश राय, धीरज मंडल सहित अन्य लोगों ने विधायक से शेखर भैया को आपार जनसमर्थन देने का भरोसा दिया।
वही शेखर भैया ने कहा कि वह इस क्षेत्र का बेटा है, और अपने भाइयों के उज्जवल भविष्य के लिए, गांव और समाज के विकास के लिए जो बन सकेगा हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से समर्थन और आशीर्वाद मांगा।
Comments are closed.