Jamtara News:महाराष्ट्र हाई कोर्ट के न्यायाधीश की बहू से 99 हजार की ठगी करने के मामले में मुंबई पुलिस ने तीन को दबोचा

219
AD POST

Jamtara।
साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का व्यापक अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुंबई और स्थानीय साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महाराष्ट्र हाई कोर्ट के न्यायाधीश की बहू अधिवक्ता दीप्ति ढागे के खाते से ₹99999 की ठगी करने के मामले में तीन साइबर आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेेठ करमाटांड़ से गिरफ्तार किया है। वही गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरबंधा गांव से दो साइबर आरोपी इमरान अंसारी और शब्बीर अंसारी को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें :-Jamtara News:अवैध कोयले का भंडारण के आरोप में सीआईएसएफ और मिहिजाम थाना पुलिस ने डॉल्फिन कोक फैक्ट्री पर की छापेमारी, मामला दर्ज

केवाईसी अपडेट के नाम किया था फोन

जानकारी के अनुसार पहले मामले में जस्टिस की बहू सह अधिवक्ता दीप्ति को बीते 1 मार्च को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साइबर आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बताते हुए कॉल किया। साथ ही उन्हें एक लिंक प्रोवाइड किया और उसे क्लिक करने को कहा। लिंक क्लिक करते ही उनके खाते से ₹99999 की अवैध निकासी हो गई। इसी के आलोक में मुंबई के नवपाड़ा ठाणे की पुलिस ने कार्रवाई की।

 

AD POST

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Today News :देश की पहली एलिवेटेड डबल डेकर कोरिडोर का शिलान्यास किया केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने

जामताड़ा के अलावे अन्य जिलों के साइबर अपराधी भी शामिल 

बता दें कि इस पूरे मामले में जामताड़ा, गिरिडीह और मधुपुर के साइबर अपराधी शामिल है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता के खाते से मधुपुर के एक आरोपी ने ठगी की घटना को अंजाम दिया और पैसे अवैध निकासी कर गिरिडीह द्वारपहरी के महेंद्र मंडल के खाते में ट्रांसफर किया। महेंद्र मंडल के खाते से पप्पू मुसद्दी और टिंकू मंडल ने निकासी की थी। यह निकासी लक्ष्मी ट्रेडर्स के मालिक मिक्कू शाह के एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन से किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस तीनों आरोपियों को मेडिकल जांच कराकर देर शाम जामताड़ा कोर्ट में पेश किया। जहां से ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले गई।

वहीं दूसरे मामले में गिरफ्तार इमरान अंसारी और शब्बीर अंसारी लोगों को पे फोन में कैशबैक का लालच देकर ऑफर भेजता था। उस ऑफर के जरिए सामने वाले व्यक्ति को पेमेंट करने को कहता था और इस माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगों की घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके पास से पांच मोबाइल 10 सिम कार्ड बरामद किया है। इमरान और शब्बीर ने बताया कि वह लोगों को मात्र ₹1000 कैशबैक के नाम पर पेमेंट करने का ऑफर देता था। शनिवार को दोनों को मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More