जामताड़ा।
गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के चंदाडीह लखनपुर ग्राम में स्कूली बच्चों के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के द्वारा पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया I ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हाफिज एहतेशामउल मिर्जा ने स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया I मौके पर मिर्जा ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा उन बच्चों को सहायता उपलब्ध कराई जाती है जो अभाव के कारण पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हैं I उन्होंने कहा कि ट्रस्ट पूरे जिले में अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा ऐसे बच्चों को चिन्हित करने का काम कर रही है जो अभाव के कारण पढ़ाई जारी रखने में सक्षम नहीं हो पा रहे I उन्होंने कहा कि ट्रस्ट शिक्षा के अलावा रोजगार के क्षेत्र में भी महिलाओं और युवाओं को सहायता करने का काम कर रही हैI विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन कर बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर रहे हैं और उन्हें रोजगार मुहैया कराने में सहायता भी प्रदान कर रहे हैं I
हाफिज मिर्जा ने कहा कि ट्रस्ट के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक बनाने का काम कर रहे हैंI इसके लिए विभिन्न अवसरों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और लोगों को कानून से संबंधित, अपने अधिकार से संबंधित जानकारी मुहैया कराई जा रही है I उन्होंने बताया कि गरीब परिवार के महिलाओं को विशेषकर तकनीकी शिक्षा से जोड़कर उन्हें विभिन्न प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। साथ ही रोजगार उपलब्ध कराने का भी कार्य किया जा रहा है I इस मौके पर ट्रस्ट के संथाल परगना प्रभारी महेंद्र स्वर्णकार, प्रखंड अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, जिला सचिव नासिर अंसारी, अब्दुल रऊफ, मौलाना इमरान सहित दर्जनों अन्य अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे I
Comments are closed.