जामताड़ा।
छठ पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम को लेकर चौकसी बरती जा रही है। और इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सोमवार को एसडीपीओ जामताड़ा क्राइम मीटिंग में प्राथमिकता सूची में रखा। एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज की अगुवाई में क्राइम मीटिंग का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें छठ पर्व को लेकर विदेश हिदायत दी गई। खासकर कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
क्राइम मीटिंग के दौरान एसडीपीओ ने लंबित कांडों की समीक्षा की और फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने को भी कहा। इसके साथ ही एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारी को छठ पर्व के मद्देनजर विशेष एहतियात और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर भीड़ को देखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रहे छोटे-मोटे आपराधिक वारदातों पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया। वही त्यौहार के दौरान झूठी अफवाह फैलाने वालों पर भी विशेष नजर रखने को कहा। मौके पर जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मौजूद थे।
Comments are closed.