

जामताड़ा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के125वां जयंती को लेकर युवा सैनिक संघ नाला के सौजन्य से नाला कॉलेज के प्रांगण में स्थित नेताजी सुभाष बाबू के प्रतिमा में माल्यार्पण कर तिरंगा फहराई गई। साथ ही राणा कूड़ाघाट पश्चिम बंगाल झारखंड सीमा पर स्थित काली मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने किया। मौके पर वीरेंद्र मंडल ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अग्रणी भूमिका रहा। भारत की आजादी में नेताजी द्वारा गठित आजाद हिंद फौज का योगदान यह देश कभी भूल नहीं सकता।
कहा कि नेता जी के नेतृत्व में गठित अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री नेताजी रहे इस तरह से देखा जाए तो भारत का पहला प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष बाबू ही हैं। मंडल ने कहा नेताजी के याद में रक्तदान शिविर आयोजित कर युवा सैनिक संघ नाला ने सराहनीय प्रयास किया है। रक्तदान महादान है। मंडल में रक्तदाताओं एवं आयोजन समिति का सराहना करते हुए उपस्थित युवाओं से इस तरह का सामाजिक कामों को गति देने का आवाहन किया। वीरेंद्र ने युवा सैनिक संघ नाला के सदस्यों को हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा दिया। मौके पर भारी संख्या में रक्त दान दाता के साथ-साथ युवा सैनिक संघ नाला के अध्यक्ष महेश्वर घोष, सचिव कमल पयदंडी, समाजसेवी तापस भट्टाचार्य, रंजीत प्रसाद यादव, सुभाष यादव, पबीर धर, सीटू सिंह, माधव घोष, कुंदन सिंह दीपक मंडल, नाला थाना के पुलिस कर्मी एवं पश्चिम बंगाल के दम्हानी थाना के पुलिस के अधिकारी गण के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय समाजसेवी उपस्थित थे।
Comments are closed.