Jamtara News:नया वर्ष का बच्चों ने कुछ अलग किया स्वागत, कलम थामने वाले हाथों ने पकड़ा कराही और करछूल
जामताड़ा।
नया वर्ष 2022 का स्वागत सब अपने अपने तरीके से कर रहे हैं। पिकनिक स्पॉट पर जहां लोगों की भीड़ जुटी है वहां बच्चे अपने तरीके से अपने हम उम्र के साथ शोर-शराबे से दूर नए साल का जश्न मना रहे हैं। जहां खाने-पीने के साथ मनोरंजन के भी उनके अपने साधन है।
शनिवार को पूरी दुनिया नए वर्ष के स्वागत के जश्न में डूबा हुआ है। युवा वर्ग, बुजुर्ग, महिलाएं हर तबके के लोग अपने अपने तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं। ऐसे में बच्चे भी पीछे नहीं है। शोर-शराबा और भीड़भाड़ से दूर खेतों के बीच टीलानुमा जगह पर नए साल के स्वागत में पिकनिक मना रहे हैं। वैसे छोटे बच्चे जिनके हाथों में कलम, पेंसिल और पेंटिंग ब्रश रहा करता है, आज उन्हीं हाथों में कराही, करछूल, डेकची जैसे बर्तन खनखना रहे हैं। ना डीजे का शोर-शराबा न रोशनी की चकाचौंध, बस मोबाइल के धुन पर बच्चे मस्ती करते हुए नए साल का जश्न मना रहे हैं।
Comments are closed.