Jamtara News:जामताड़ा विधायक के बयान को भाजपाइयों ने बताया हास्यास्पद

178

जामताड़ा।
भारतीय जनता पार्टी जिला जामताड़ा द्वारा नगर भाजपा अध्यक्ष पिंटू गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को प्रेस वार्ता किया गया। जिसमें स्थानीय कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी द्वारा बिजली विभाग को लेकर दिये बयान कि बिजली विभाग पर बैठे सभी पदाधिकारी भाजपा के हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है एवं उपभोक्ताओं से गलत तरीके से आर्थिक दंड ली जा रही है। विधायक के बयान को हास्यास्पद एवं विवशता भरा बयान बताया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने पत्रकारों को बताया भी स्थानीय विधायक इरफान अंसारी कांग्रेस के विधायक हैं,
झारखंड के वर्तमान सरकार में कांग्रेस शामिल है। विधायक इरफान अंसारी खुद को जामताड़ा के मुख्यमंत्री कहते हैं तो ऐसे पदाधिकारी बिजली विभाग में क्यों पदास्थापित है, जो भाजपा के समर्थक हैं।

मंडल ने कहा विधायक इरफान अंसारी ऐसे बयान देकर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे है। विधायक इरफान अंसारी को बिजली जैसे जनउपयोगी मुद्दों को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने गुहार लगाना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके। परंतु विधायक अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्ष पर दोष मढ़ने का काम कर रहे हैं जो हास्यास्पद और निंदनीय है।

कहा कि असल में विधायक इरफान अंसारी को वर्तमान झारखंड सरकार में कोई पूछता नहीं है और न ही इनकी सुनता है। विधायक का बयान लाचारी भरी है और विवशता झलक रही है। कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में बिजली व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। जनता प्रश्न पूछ रही है और अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। सत्ताधारी दल के विधायकों को जवाब नहीं सूझ रहा है। इस कारण अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। कहा कि वास्तव में बिजली उपक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। झारखंड सरकार के पास बिजली को लेकर कोई रोडमैप नहीं है। इससे झारखंड सरकार की नाकामी झलकती है और इसका खामियाजा झारखंड की जनता भुगत रही है। कहा भारतीय जनता पार्टी जनहित के मुद्दों पर उठाती रहेगी और सरकार को जनहित में काम करने के लिए विवश करेगी। जनता सब समझती है समय पर जवाब देगी। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुमित शरण, भाजपा नगर भाजपा महामंत्री लखिंदर सिंह ,नगर मंत्री बृजेश राउत, संजय साह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More