जामताड़ा।
मिहिजाम नगर परिषद अंतर्गत मिहिजाम (चितरंजन ) स्टेशन रोड सब्जी मंडी में देर रात आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गई। घटना का जांच एवं मुआवजा दिलाने के लिए भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह समर्थकों के साथ पीड़ित दुकानदारों को लेकर अंचल कार्यालय जामताड़ा पहुंचे। मिलकर अधिकारियों से घटना की जांच कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग के साथ आवेदन दिया।
दुकानदारों के अनुसार देर रात आग लगने से कई दुकानें नष्ट हो गई। दुकान में रखी सामान जलकर खाक हो गया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने घटना पर दु:ख एवं संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग किया। साथ ही साथ आग लगने की घटना का जांच की मांग की। मंडल ने बताया मिहिजाम सब्जी मंडी परिसर में आग लगने से जिन दुकानदारों को क्षति हुई है यह सभी गरीब लोग हैं। जीवन यापन का एकमात्र साधन वहीं दुकान था जो जलकर खाक हो गया। जिला प्रशासन उचित मुआवजा देकर इन गरीब दुकानदारों पर आए संकट को दूर करें ताकि अपना परिवार का भरण पोषण सही ढंग से कर सके। मंडल के अनुसार अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लिया है। घटना की जांच एवं मुआवजे के लिए त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। तत्काल जांच अधिकारी को घटनास्थल पर भेजने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है।
भाजपा मिहिजाम नगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने मिहिजाम चितरंजन स्टेशन रोड सब्जी मंडी में आग लगने की घटना को अत्यंत दुखद एवं मार्मिक बताया। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुमित शरण, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय, मोहन शर्मा, निपेन सिंह, रंजीत राणा, हितेश दास, गोर बाउरी सहित कई भाजपा समर्थक उपस्थित थे।
Comments are closed.