जामताड़ा।
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में चलाए गए छापेमारी अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्थानीय साइबर थाना पुलिस के सहयोग से छत्तीसगढ़ पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधियों से साइबर थाना में पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की 6 सदस्यीय टीम साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जामताड़ा पहुंची है। साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जामताड़ा साइबर पुलिस के सहयोग से करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी की गई। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आगे भी छापेमारी की जा रही है। दूसरी ओर गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है।
बता दें कि जामताड़ा साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है अब तक 24 राज्यों की पुलिस जामताड़ा में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए दस्तक दे चुकी है। इसी के तहत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जामताड़ा साइबर थाना में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
Comments are closed.