
अजीत कुमार ,जामताङा.21 अप्रैल
नरेन्द्र मोदी के कुंडली में प्रधानमंत्री का योग नहीं है, केंद्र में
कोई यूपीए का प्रत्याशी ही प्रधानमंत्री बनेगा. झारखण्ड सरकार के कबिना
मंत्री राजेंद्र सिंह ने जामताड़ा के श्यामपुर मोड़ में चुनावी सभा को
संबोधित करते हुए ये बातें कही. उन्होंने संथाल के तीनो सीट और धनबाद सीट
से यूपीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया है.मंत्री ने कहा की झारखण्ड में
सभी सीटो पर यूपीए की जीत होगी. डीवीसी के मुद्दे पर उन्होंने २८ अप्रैल
को कागजात के साथ विस्थापितों को रांची बुलाया और सार्थक पहल का आश्वाशन
दिया है. सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा की २०० डॉ का स्थायीकरण किया
गया है और ८८८ नए चिकित्सक की बहाली प्रक्रिया आचार संहिता के बाद शुरू
होगी. राज्य गठन का जिक्र करते हुए कहा की अगर लालू नहीं होते तो अलग
राज्य का बिल विधानसभा से पास नहीं होता और गुरूजी नहीं होते तो झारखण्ड
राज्य अलग नहीं होता. इसी शर्त पर अखंड बिहार में राबड़ी देवी को समर्थन
दिया गया. भाजपा इसे अपनी उपलब्धि बता रही है. चुनाव बाद उन्होंने सभी
स्थानीय मुद्दों के समाधान का आश्वाशन देते हुए गुरुजी के पक्ष में मतदान
करने की अपील की.
Comments are closed.