
अजीत कुमार.जामताङा,11अप्रैल
जामताड़ा में नक्सलियों के धमकी भरे पोस्टरबाजी से लोगो में दहशत है.
समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले नक्सलियों ने इस बार चुनाव से
पूर्व पोस्टरबाजी कर प्रशासन को खुली चुनौती दी है. घटना जिले के
नारायणपुर थाना क्षेत्र है. अहले सुबह लोगो ने नारायणपुर बाज़ार, प्रखंड
परिसर, दुर्गा मंदिर सहित कई जगहों पर पोस्टर चिपका कर अपनी मजबूत
उपस्थिति दर्ज की है. घटनास्थल से नारायणपुर थाना की दुरी ज्यादा नहीं
है. लोगो की नींद खुलते ही नक्सलियों का पोस्टर दिखा. पल भर में खबर जंगल
की आग की तरह फ़ैल गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पोस्टर हटा दिया.

सवाल यह है की एक तरफ चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन मतदाता को जागरूक करने
करोडो रुपये पानी की तरह खर्च कर रही है वही नक्सलियों के खौफ से लोग
सहमे हुए है. विदित हो की जामताड़ा जिला के २ विधानसभा दुमका संसदिये
क्षेत्र में आता है. २४ अप्रैल को मतदान होना है. प्रतिबंधित नक्सली
संगठन झारखण्ड रीजनल मिलिट्री कमीशन भाकपा (माओवादी) की ओर से क्षेत्र
में पोस्टरबाजी कर वोट वहिष्कार करने का फरमान जारी किया गया है. पोस्टर
के जरिये पोलिंग पदाधिकारी को पुलिस के साथ बूथ पर आने से मना करते हुए
ऑपरेशन ग्रीन हंट बंद करने की बात कही है.
पोस्टरबाजी से सहमे लोग पेशोपेश में है और उनकी निगाहे पुलिस और प्रशासन
पर टिकी है. हालांकि पुलिस की ओर से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करने की बात
कही जा रही है. और हर हाल में पुलिस शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने का
दावा कर रही है.
Comments are closed.