
अजीत कुमार,जामताड़ा,2 अप्रेल,
टीएमसी ने दुमका लोकसभा से बाबूलाल सोरेन के नाम पर मुहर लगा दी है. बतौर
प्रत्यासी बाबूलाल सोरेन ३ या ४ अप्रैल को नामांकन परचा दाखिल करेंगे.
बुधवार को प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जनता उब चुकी है,
कोई दुस्र्स विकल्प नहीं है इसलिए टीएमसी से उन्होंने चुनाव लड़ने का
निर्णय लिया है. कभी जह्र्खंड आन्दोलन में शिबू सोरेन के साथी रहे
बाबूलाल सोरेन ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का घोषणा किया है. मौके पर
लोकसभा प्रभारी राजीव गिरी ने दावा किया झारखण्ड में १२ सीट पर लड़ाई है
और अधिकांश पर जीत होगी. उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्वा में केंद्र
में सरकार बनने की बात कही.`पुरे झारखण्ड में टीएमसी का लहर होने बात
कही.
Comments are closed.