जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा कोरोना से बचाव नियमों का पालन करते हुए मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन, अग्रसेन भवन साकची में किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अशोक मोदी को शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश रिँगसिया एवं महासचिव महावीर मोदी के द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने भी एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी। साथ ही संस्था की मजबूती पर भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम मे मुख्यरूप से रामकिशन चैधरी, नरेश कांवटिया, निर्मल काबरा, अरुण बांकरेवाल, दीपक भालोटीया, मोहनलाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, उमेश शाह, कमल अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, विजय आनंद मुनका, सांवरमल अग्रवाल, दीपक पारीक, नंदकिशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश झांझरिया, छेदीलाल अग्रवाल, रमेश मुनका, श्रवण मुनका, गिरधारी मोदी, कमल चैधरी, ओमप्रकाश मुनका, शंभू खन्ना, सुनील देबूका, अशोक चैधरी, सुभाष शाह, ओमप्रकाश संघी, अजय चेतानी, नरेश खंडेलवाल, शंकर लाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष साकची शाखा द्वारा भव्य रूप से पिकनिक का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें मारवाड़ी समाज के स्त्री-पुरुष एवं बच्चों को मिलाकर लगभग दो हजार की उपस्थिति रहती थी। इस वर्ष करोना को देखते हुए भीड़भाड़ वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था। ओम प्रकाश रिँगसिया ने कहा कि आगामी साल से पुनः भव्य रूप से पिकनिक का आयोजन किया जायेगा
Comments are closed.