जमशेदपुर।
हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस मानगो गुरूद्वारा रोड मुस्लिम बस्ती में जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा लोकप्रिय विधायक श्री सरयू राय के नाम निर्मित सरयू राय फैण्स क्लब द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे भाजपा नेता प्रेम दीक्षित के नेतृत्व में केक कटकर प्रधानमंत्री के लंबी आयु की प्रार्थना किया गया । जिसमे मानगो भाजपा नेता विकास सिंह, भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष श्री राजेश साव, कन्हैया ओझा, लाला जोसी, साविता माईती, स्मिता पाठक, मोनु भगत, मानिष दीक्षित, रोहित शर्मा सहित अन्य युवा तथा बस्ती के बच्चे उपस्थित रहें जिसके बीच केक वितरण किया गया ।
2 Attachments
Comments are closed.