JAMSHEDPUR
रविवार को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम के द्वारा चमरिया गेस्ट हाउस में शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया गया, उक्त अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि झारखण्ड राज्य का निर्माण तो हो गया लेकिन जिस व्यक्ति ने आजादी के लिए अपनी जीवन की बलिदानी दे दिया उनके सपनों का झारखण्ड नही बन पाया बल्कि उनके सपनों से खिलवाड़ कर इस राज्य को लूट रहे है निर्मल दा के शहादत व्यर्थ नही जाने देगी आजसू इसका संकल्प ले लिया है उनके सपने 27% आरक्षण की मांग को लेकर स्मरण पात्र में में हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे और इस राज्य में लंबे समय से चल रहे मांग को पूर्ण करने का कार्य करेंगे यह स्मरण पत्र एक हफ्ते तक चलेगा ,जो हर मण्डल,और हर प्रखंड स्तर तक हस्ताक्षर चलेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रगुप्त सिंह,मुन्ना सिंह ब्रजेश,अप्पू तिवारी,हेमन्त पाठक,समरेश सिंह,चन्द्रेश्वर पांडेय,राजेश चौधरी,अरूप मल्लिक, जितेंद्र यादव,प्रवीण प्रसाद,ललित सिंह,सविनय सिंह,जुम्मन खान,ताश्वर खान,राहुल यादव,समीर खान,राजेश कुमार,रोहित यादव,अभिमन्यु सिंह,अंकुश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे
Comments are closed.