Jamshedpur Women’s University :एन एस एस की छात्राओं द्वारा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का प्रशिक्षण विद्यालय के बच्चों को दिया गया
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु में कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों के लिए अनेक जागरूकता एवं मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में बच्चों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा स्वच्छता संबंधित अच्छी आदतें सिखाई गई । एनएसएस की छात्राओं ने अत्यंत ही मनोरंजक तरीके से ज्ञानवर्धक बातें बताइए साथ ही बच्चों को बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया ।बच्चों ने इसे बहुत ही उत्सुकता पूर्वक देखा , सीखा और इंजॉय किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति , एन एस एस ऑफिसर डॉ डी पुष्प लता , डॉ सुनीता कुमारी , डॉ छगनलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments are closed.