Jamshedpur Women’s College:सरस्वती पूजा समारोह संपन्न, मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता रहे मौजूद

308

*वीमेंस कॉलेज में सरस्वती पूजा समारोह संपन्न, मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रहे मौजूद*
जमशेदपुर।
वसंत पंचमी के अवसर पर  जमशेदपुर  वीमेंस कॉलेज छात्रावास की छात्राओं द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कोविड एसओपी का पालन करते हुए छात्राओं और काॅलेज परिवार ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने छात्राओं को परिश्रमपूर्वक पढ़ाई करने और जीवन में सफलता पाने की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सहित झारखण्ड की बच्चियाँ घरों से बाहर भी निडर और सुरक्षित महसूस करें, यही मेरा और झारखण्ड सरकार का संकल्प है। हमने लगातार महिला सशक्तिकरण और शिशु स्वास्थ्य की योजनाओं पर सफलतापूर्वक काम किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस काॅलेज सहित पूरे झारखण्ड की बच्चियाँ किसी भी समस्या को मुझसे बेहिचक कह सकती हैं। तुरंत समाधान होगा। मेरे सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी सूचना दे सकती हैं। मौके पर केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती, काॅलेज की प्रभारी प्राचार्या डाॅ. सबीहा युनुस, डाॅ छगनलाल अग्रवाल, डाॅ. श्वेता प्रसाद, ज्योतिप्रकाश महांती, छात्रावास प्रभारी एवं छात्राओं सहित काॅलेज परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिपुरा झा ने किया। छात्राओं की ओर से स्वागत भाषण मौसमी मण्डल व धन्यवाद ज्ञापन नफीसा परवीन ने किया।

इस अवसर पर वीमेंस कॉलेज छात्रावास की छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसके परिणाम इस प्रकार हैं-

पेंटिंग-
प्रथम- सपना हांसदा
द्वितीय- शीला मांझी
तृतीय- संबिता महतो

रंगोली-
प्रथम व द्वितीय- बायोटेक ग्रुप
तृतीय- मौसमी एण्ड ग्रुप

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More