JAMSHEDPUR -नेत्र रोगियों की विदाई के साथ यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 616वें नेत्र शिविर का समापन
जमशेदपुर, 4 अक्टूबर। नेत्र रोगियों की विदाई के साथ यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 616वें नेत्र शिविर का समापन हो गया। टाटा पिगमेन्टस के संयोजन में रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा आयोजित 616वें नेत्र शिविर के समापन से पूर्व नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाकर तथा दवा प्रदान किया गया। नेत्र शिविर में 20 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण हुआ था, जिसके पश्चात आज नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह ने ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की आंखों की जांच किया, जिसके राम मनोहरलोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, टाटा स्टील कर्मी व रेड क्रॉस एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, समाजसेवी बनवारी लाल खण्डेलवाल, कमल किशोर लड्डा ने नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया व दवा प्रदान किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का 617वां नेत्र शिविर प्राणिक हीलिंग फूड फॉर हंगरी के संयोजन में 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा।
Comments are closed.