जमशेदपुर : मध्यगदरा पंचायत के राहरगोड़ा गांव में 50 वर्ष पुराने सरकारी रास्ता को खोलवाने के लिए बृहस्पतिवार को समाजिक सेवा संघ के सलाहकार सह गांव के सरपंच मोहन भगत के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें उनके रास्ते को यह कर रखने वाले स्वर्गीय रामु पूर्ति के परिजनों से वार्ता की गई जिसमें दीवार तोड़कर रास्ता चालू करने पर सहमति बनी। सामाजिक सेवा संघ के संयोजक आशीष सामंत ने बताया कि उक्त रास्ता निस्तार तिर्की के घर के सामने से होकर राहरगोड़ा हाई स्कूल होते हुए क्रिश्चियन बस्ती तक जाती है। अधिकांश स्कूल के बच्चे उसी रास्ते से आना-जाना करते थे। उस रास्ता को खोलने के लिए मोहन भगत के नेतृत्व में समाजिक सेवा संघ की टीम स्वर्गीय रामू पूर्ति के आवास पर गई और उनके परिवारों के लोगों से बातचीत हुई। इस दौरान जनहित की समस्या को देखते हुए रास्ता खोले जाने पर सहमति बनी।पंचायत समिति सदस्य मोहन भगत ने कहा कि जल्द ही पंचायत समिति फंड से इस रोड को बना दिया जाएगा। साथ ही कहा कि नाला किनारे श्राद्ध घाट के लिए भी एक तलाब पंचायत समिति के फंड से बनाने की सहमति ग्राम वासियों के सामने बनी। बैठक में राजेश सामंत, मोहन भगत, नरसिंह सिंह, बृजनंदन शर्मा, शिव नारायण सामंत, कृष्णा पण्डित, दुबराज हेंब्रम, सोनू श्रीवास्तव, माधो पांडेय,छोटे सरदार, गोपाल कर्मकार, मंगल शर्मा, अभिमन्यु नायक, धनंजय शेखर, मैती हो आदि शामिल थे।
Comments are closed.