
जमशेदपुर=कोल्हान के वस्त्र विक्रेताओं के प्रतिनिधि संगठन जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ का होली मिलन समारोह आज बिस्टूपुर स्थित चैंबर भवन सभागार में संपन्न हुआ।समारोह में व्यापारियों ने गीत, नृत्य एवं सहभोज का आनंद लिया एवं एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि होली रंगो का त्योहार है।होली को व्यापारी वर्ग महोत्सव की तरह मनाते है। वस्त्र विक्रेताओं के लिए होली का विशेष महत्व है।क्योंकि होली रंगों से जुड़ा त्योहार है और वस्त्र व्यापार में रंग व्यापार की विविधता को प्रासंगिक बनाते है।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में व्यापारियों को संवाद समन्वय एवं सृजन के साथ आगे बढ़ना है तभी संगठन की उन्नति होगी।उन्होंने होली की शुभ कामना देते हुए आह्वान किया की इसी तरह एक सूत्र में बंध कर समाजहित में सकारात्मक व्यापारिक परिवेश का निर्माण करें।समारोह को पूर्व अध्यक्ष स्वरूप गोलछा,नवल किशोर बरनवाल,बबलू सारस्वत एवं अन्य ने भी संबोधित किया।समारोह में प्रमोद सरायवाला में सदस्यों के मध्य उपाधि वितरित की।समारोह में सभी सदस्यों को गुलाल लगाया गया एवं होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल मोदी,बबलू सारस्वत,प्रदीप बिदासरिया,रितेश मित्तल,महेश सरायवाला,नवीन बरनवाल,दीनदयाल अग्रवाल,राजू भारतीय,नरेश पाडिया,पिंटू अग्रवाल,संतोष छापोलिया,संजय सरायवाला,अनिल छापोलिया,विशाल बरनवाल,संदीप गोयल एवं अन्य उपस्थित थे।



