
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा तीन दिवसीय 17 से 19 मई तक इनॉसेंट स्माइल (चलो करें गांव की सैर) समर कैंप का आयोजन श्री अग्रसेन भवन साकची में किया जा रहा है। इस कैंप में 4 से 15 साल के बच्चे भाग ले सकते हैं। इसे सफल बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में शाखा की महिलाओं द्धारा बुधवार को शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में पोस्टर लॉन्च किया गया। उन्होंने बताया कि कैंप की थीम गाँव है यह थीम इसलिए रखी गई है ताकि बच्चों को अपनी संस्कृति एवं संस्कार से अवगत कराया जा सके। आजकल के बच्चों को गांव के माहौल के बारे में पता नहीं होता। हमारा लक्ष्य है कि उन्हें हमारे परंपरा से अवगत कराना। उन्हें यह बताना कि गांव में रहने वाले लोग किस तरह से रहते हैं और किस तरह से अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं। साथ ही बच्चों के लिए कई तरह की एक्टिविटी भी रखी गई है जैसे घुड़सवारी, क्विज प्रतियोगिता, स्टोरीटेलिंग, ताइकॉंडो, पॉटरी, योगा, डांस, गांव के ऊपर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म, मोटिवेशन एक्स्पर्ट द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन आदि। कैम्प में पंजीकरण हेतु इस नंबर 9204930028, 7004811151, 9308663495, 9334496123 एवं 7292885320 पर संपर्क किया जा सकता हैं। मौके पर सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, संयोजिका ज्योति अग्रवाल, रुचि बंसल, पारुल चेतानी, ममता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, विनीता नरेड़ी, सीमा सापरिया आदि मौजूद थी।


