जमशेदपुर।
साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद के चुनाव की पूर्व संध्या पर प्रत्याशी निशान सिंह ने अपनी टीम के साथ बैठक कर अगली चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने सतगुर का ओट-आसरा लेकर संघर्ष शुरू किया है वाहेगुरु संगत को विजय बनायेंगे।
शनिवार को बैठक से पूर्व निशान सिंह ने एक बार फिर साकची के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कालीमाटी रोड, गुरुद्वारा बस्ती, काशीडीह सहित अन्य क्षेत्रों का तूफानी दौरा करते हुए जन संपर्क अभियान को देर रात तक जारी रखा और वोटरों से गुरुद्वारा विकास के नाम पर उन्हें जिताने के लिए अपील की। इससे पूर्व निशान सिंह ने अपनी टीम के साथ मैराथन बैठक की और रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान एक बयान जारी करते हुए निशान सिंह ने कहा कि उन्होंने सच्चे पातशाह और संगत का आदेश लेकर अपना चुनाव अभियान शुरू किया था और वे आश्वस्त हैं की संगत की ही जीत होगी।
इस दौरान विशेषरूप से शमशेर सिंह सोनी, परमजीत सिंह काले, मनमोहन सिंह, जसवंत सिंह लाडी, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह छिते, जसबीर सिंह गांधी, रणधीर सिंह सिद्धू , सतविंदर सिंह, सन्नी सिंह, सरबजीत सिंह, सुखविंदर सिंह निक्कू, महेंद्र सिंह, करतार सिंह, अमरपाल सिंह, सुखदेव सिंह, सतबीर सिंह गोल्डू, जगतार सिंह, हरदयाल सिंह और अन्य जनसंपर्क अभियान में शामिल रहे।
Comments are closed.