
जमशेदपुर ।

झारखंड के पूर्व राज्यपाल सौम्य और मृदुभाषी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ प्रतिनिधि के रूप में आचार्य प्रभद्रानंद अवधूत ने एम.सी.एल गेस्ट हाउस चंद्रसेखरपुर भुवनेश्वर उड़ीसा में भेंट कर फूल का गुलदस्ता देकर हार्दिक बधाई दी आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी को देश के सर्वोच्च पद के लिए चुना गया है। एक संथाल आदिवासी महिला झारखंड का राज्यपाल बनाया और अब राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। यह आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने वाले जनजातीय समाज समेत पूरे झारखंड ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव का विषय है

