Jamshedpur Today News :शहर के सौरव कुमार की एलबम ‘ये जो फासले’ हुई रिलीज
जमशेदपुर : लौहनगरी फिल्म और वीडियो एलबम का हब बन रहा है। यहां रोजाना कोई न कोई शॉर्ट फिल्म या फिर वीडियो गीत रिलीज की जा रही है। इसी क्रम में कदमा के रहने वाले सौरव कुमार का भी एलबम जस रिकार्डस एंटरटेनमेंट म्यूजिक कंपनी के द्वारा रिलीज किया गया है। एलबम में सौरव कुमार ने गायकी के साथ अभिनय भी किया है। उनके साथ एलबम में फीमेल सिंगर के रूप में श्वेता कुमारी ने साथ निभाया है। वहीं इसके गीतकार नजरूल हसन है। अलबम में पुणे की रहने वाली मॉडल आकांक्षा अरली ने अभिनय किया है। गायक सौरव कुमार ने बताया की अबतक उन्होंने कई हिंदी एलबम बना चुके है। सभी गीत को लोगों ने बहुत प्यार दिया है। उन्होंने बताया की वे वर्तमान में दिल्ली में रह रहे है। साथ ही बताया की वे शहर के कलाकारों के साथ मिलकर एलबम का निर्माण करते है। उन्होंने बताया की अबतक वे बीते लम्हे, दरमियान, तेरा प्यार मेरा प्यार एलबम निकाल चुके है ।
इस एलबम में संगीत जमशेदपुर के अंजली स्टूडियो में तैयार किया गया है। वहीं इसकी एडिटिंग दिल्ली स्थित टी सीरीज म्यूजिक कंपनी में हुई है। अलबम की शूटिंग दिल्ली के विभिन्न लोकेशन में हुई है।
Comments are closed.