जमशेदपुर : श्रीराम कथा समिति की ओर से बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 12 से 18 मार्च तक संगीतमय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ रविवार को हुआ।बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर से संध्या लगभग पांच बजे बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकली, जिसमें 251 महिलाएं सिर पर कलश व श्रीफल (नारियल) रखकर चल रही थीं, जबकि पुरुष श्रद्धालु बैंड-बाजे की धुन पर नृत्य करते हुए बढ़ रहे थे। शोभायात्रा के सबसे आगे सुसज्जित रथ पर सूरत (गुजरात) से आए कथावाचक परमपूज्य सतश्री विराजमान थे।
बिष्टुपुर मेन रोड से होते हुए जयघोष करते हुए शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु गोपाल मैदान पहुंचे। यहां पोथी व व्यासपीठ का पूजन सोंथालिया व चावड़ा परिवार ने किया।परिवार की महिलाओं ने पोथी व व्यासपीठ की आरती उतारी। जय-जय सीताराम…जय-जय राधेश्याम… का सुमधुर भजन करते हुए सतश्री ने सबसे पहले आयोजकों व शहरवासियों काे धन्यवाद दिया। उन्होंने झारखंड और इसके छोटानागपुर पठार की भी अतिसुंदर व्याख्या की। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वह पहली बार जमशेदपुर आए हैं, जबकि इससे पहले धनबाद में दो-तीन बार कथा कहने आ चुके हैं। आयोजक राजेश चावड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि शुरु में उन्हें हिचकिचाहट हो रही थी, लेकिन जब आप किसी निष्काम कर्म का संकल्प कर लेते हैं तो भगवान भी साथ आ जाते हैं। सतश्री ने कहा कि श्रीराम कथा से सामाजिक व धार्मिक भावना तो आगे बढ़ती ही है, राष्ट्र भी मजबूत होता है। उन्होंने श्रोताओं से आह्वान किया कि जाति-संप्रदाय से ऊपर उठकर भारत को हिंदू राष्ट्र और विश्वगुरु बनाने में योगदान करें।
————————
विधायक सरयू राय ने लिया आशीर्वाद
राम कथा के प्रथम दिन बतौर अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए। उन्होंने न केवल कथा का श्रवण किया, बल्कि उससे पहले कथावाचक सतश्री से आशीर्वाद लिया।प्रथम दिन बतौर यजमान हरिशंकर सोंथालिया, उनके सुपुत्र महेश व किशन सोंथालिया, राजेश चावड़ा व उनके सुपुत्र देवजीत समेत दोनों परिवार की महिलाएं भी पोथी व व्यासपीठ के पूजन व आरती में सम्मिलित हुईं।
—————–
यूट्यूब पर भी उठा सकते कथा का आनंद
बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सतश्री की राम कथा सोमवार से प्रतिदिन संध्या 4 बजे से प्रारंभ होगी। जो श्रद्धालु किसी कारणवश नहीं आ सकते वे यूट्यूब चैनल ‘सतश्री हिंदी’ पर कथा का जीवंत प्रसारण देख व सुन सकते हैं.
कथा में उपस्थित थे विधायक सरयू राय, राजेश चावड़ा, जायेश अमीन, मनोज आडेसरा, विपिन आडेसरा, हरी शंकर सोनथालिया, किशन सोनथालिया, सुरेश सोनथलिया, महेश सोनथालिया, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, पवन शर्मा, आनंद चौधरी, किशोर गोलछा, दिलीप गोलछा, दिलीप गोएल, पावन नर्रेडी, राहुल चौधरी, अनिल चौधरी, अमित संघी, रामू देबुका, नवीन श्रीवास्तव, मनोज चेतानी, रोहित अग्रवाल, आकाश शाह सहित कई उपस्थित थे.
Comments are closed.