जमशेदपुर। प्रकृति के पर्व सरहुल पर सीतारामडेरा से निकलने वाले “हो समाज”, मुंडा समाज, उराँव समाज, तुरी समाज की शोभायात्रा के लिए सोमवार को भालुबासा आशीष किशोर संघ के सम्मुख सेवा शिविर लगाकर सभी को शीतल पेय, शर्बत, चॉकलेट की सेवा देते हुए समाज के सभी प्रमुख लोगों का माला पहनाकर कर स्वागत किया गया एवं शुभकामनाएं व्यक्त कर विदा किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुँजन यादव, मण्डल अध्यक्ष सुरेश शर्मा,किशोर संघ के अध्यक्ष मन्तु बनर्जी, चंद्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल, राजन सिंह, फणीन्द्र भूषण प्रसाद, विशुन कैवर्तो, टुनटुन सिंह,अजीत कालिंदी संतु बनर्जी, देबू सरकार, रमेश नाग,नारायण पोद्दार,रंजीत सिंह,अनिल शर्मा,अमर शर्मा,संतोष कुमार,सतनाम सिंह,अरुण मिश्रा,महावीर सिंह,सजल भट्टाचार्य, उमेश साव,विकास दास,गौरव साहू,रामचंद्र प्रसाद,अतुल प्रभात,सुधीर तिवारी,रवि भुइयां,मुकेश प्रसाद,कमल वर्मा,संतोष साहू,संजीत चोरसिया, रितिक,पवन सोलंकी,सहित मण्डल के सभी कार्यकर्ता सेवा में लगे थे ।
Comments are closed.