
जमशेदपुर : उरांव बस्ती, सीतारामडेरा से केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति की ओर से आयोजित सरहुल शोभायात्रा में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने सम्मिलित होकर यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्र ढांक, नगड़ा, ढोल-मांदर के साथ नृत्य गीत करते हुए एक सुंदर एवं मनमोहक नजारा था।


इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि सभी को प्रकृति के प्रति प्रेम एवं शांति, हरियाली और खुशहाली का प्रतीक पर्व सरहुल की अनंत शुभकामनाएं। सरहुल पर्व झारखण्डी संस्कृति की पहचान है। यह महापर्व हमें यह सीख देता है कि मानव प्रकृति का हिस्सा है तथा प्रकृति व मानव एक दूसरे के पूरक हैं। प्रकृति बिना मांगे हम सब को बहुत कुछ देती है। आइए, प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश देने वाले इस पावन अवसर पर जल, जंगल एवं ज़मीन तथा झारखण्डी संस्कृति एवं रीति-रिवाज़ की रक्षा का संकल्प लेकर प्रकृति का सम्मान करें। काले ने ज़ोर देकर कहा की आज भी इस समाज के बच्चे उचित सिक्षा से एवं सुविधाओं से वंचित है जिसे विशेष ध्यान देना ही होगा।
काले इस दौरान उराँव समाज , मुण्डा समाज एवं हो समाज के कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
इस मौके पर समाजसेवी बंटी सिंह, जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, संतोष यादव, शेखर मुखी, सरबजीत सिंह टोबी,सुमन कुमार, विकास गुप्ता, सूरज बाग, सूरज चौबे एवं अन्य मौजूद थे