जमशेदपुर: हज़रत बादशाह अब्दुर रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा रहमतुल्ला का सालाना उर्स के 20 दिन बाद उनकी अहलिया (पत्नी) पिरानी अम्मा हजरत जोहरा बीबी र.अ. उर्फ रानी अम्मा का दो दिवसीय सालाना उर्स मुबारक 11 जून शनिवार से शुरू हो रहा। कल सुबह 7.30 बजे कुरानख्वानी होगा। उसी दिन बाद नमाज ए ईशा रात 9 बजे से नात ख्वानी और तकरीर होगा। 12 जून रविवार को रात 12 से कव्वाली शुरू होगा और उसके बाद अहले सुबह 3.40 बजे चादर पोशी होगा। उक्त जानकारी दरगाह कमिटी, चुना शाह बाबा, बिष्टुपुर, जमशेदपुर ने दी।

