JAMSHEDPUR TODAY NEWS : विद्युत आपूर्ति शीघ्र ठीक होगी : रघुवर दास Top StoriesBreaking Newsजमशेदपुर By News Desk Last updated Jun 8, 2022 0 170 Share जमशेदपुर। अनियमित विद्युत आपूर्ति से त्रस्त पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के विद्युत उपभोक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की और क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दुरुस्त कराने के लिए आवश्यक पहल करने का आग्रह किया। बिरसानगर, बारीडीह बस्ती, बागुननगर, बागुनहातु, प्रेमनगर, गायत्रीनगर, लक्ष्मीनगर आदि गैर कंपनी क्षेत्र के निवासियों का कहना था कि एक ओर प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं और दूसरी ओर लोग विद्युत कटौती से परेशान हैं। लोगों का यह भी कहना था कि आपके मुख्यमंत्रित्व काल में हमें कभी विद्युत संकट या जलापूर्ति की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। आज सरकार जन समस्याओं के प्रति उदासीन है। बिजली पानी की घोर किल्लत है लेकिन सरकार को होल्डिंग टैक्स एवं अन्य दूसरे करों की वसूली की चिंता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड विद्युत वितरण निगम लि. के महाप्रबंधक प्रतोष कुमार से तुरंत बात की और उनके आश्वासन पर लोगों को यह जानकारी दी कि क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति शीघ्र ठीक होगी। 10. ranchi-politicsbihar newsbihar politicsJharkhand News # Jharkhand News In HindiJharkhand politicsLalu NewsLalu PrasadLalu Yadav 0 170 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail