Jamshedpur Today News:रजक समाज मनीफीट महिला समिति की सावन मिलन समारोह का आयोजन
जमशेदपुर।
विषय – रजक समाज मनीफीट महिला समिति की सावन मिलन समारोह का आयोजन किया दिनांक 05/08/2022 दिन शुक्रवार को गोलमुरी स्थित होटल बीजटन में समय दोपहर 3:00 बजे से प्रोग्राम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने समाजसेवी रानी गुप्ता होंगी । शुरू से ही महिलाएं मस्ती के मूड में थी सावन से संबंधित फिल्मी गाने पर देख तक पांव फिर के कट टू कट कभी एक एकल तो कभी सामूहिक प्रस्तुति होती रही । महिलाओं ने कई तरह के गेम जैसी मेहंदी, नृत्य और सावन क्वीन प्रतियोगिता हुई इस वर्ष पहली सावन क्वीन बनी है उर्मिला देवी (65yrs) दूसरी सावन क्वीन बनी है समुद्री देवी (67yrs) तीसरी सावन क्वीन बनी है रेनू देवी (35yrs।
या सब कार्यक्रम महिला समिति की अध्यक्ष अनुराधा चौधरी की देखरेख में हुई इसमें सचिव आशा देवी और नैना देवी तथा पूनम देवी राखी देवी और पुष्पा देवी के साथ अन्य रजक समाज की महिलाओं का योगदान रहा आता में विजेताओं को सम्मानित किया गया ।
ध
Comments are closed.