JAMSHEDPUR TODAY NEWS :74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री गोपाल मैदान में किया झंडोतोलन

पद्मश्री श्री जानुम सिंह सोय को विशेष रूप से जिला प्रशासन की ओर से किया गया सम्मानित

117

जमशेदपुर।

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड श्री बन्ना गुप्ता ने झण्डारोहण किया एवं परेड की सलामी ली । इस अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त घाटशिला के  जामुन सिंह सोय को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।  मंत्री, उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बुके एवं शॉल ओढ़ाकर श्री सोय के प्रति सम्मान प्रकट किया । श्रो सोय को भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है ।

जिला स्तरीय समारोह में परेड का प्रदर्शन एवं झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड में 7 टुकड़ियां शामिल हुई जिसमें सहायक पुलिस को प्रथम, जिला पुलिस बल (महिला) को द्वितीय तथा एनसीसी बालक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं झांकी में प्रथम स्थान शिक्षा विभाग, द्वितीय सिविल डिफेंस तथा तृतीय स्थान परिवहन कार्यालय की झांकी को प्राप्त हुआ । इस अवसर पर विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । शिक्षा विभाग की झांकी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पटमदा की छात्राओं के बैंड ने सभी को तालियों की गड़गड़ाहट के लिए मजबूर कर दिया । माननीय मंत्री द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन/ कार्यालय संबंधी कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों तथा पुलिस विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया । विजेता के अलावा सभी प्लाटून के कमांडर एवं परेड कमांडर को भी इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।

माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग  बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में देश के वीर सेनानियों को नमन करते हुए राज्य एवं जिलावासियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी । उन्होने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमें संवैधानिक आजादी मिली । आज हम सभी लोग उन वीर सूफी, संत, महात्माओं, स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमव समर्पित कर रहे हैं जिनके त्याग और तपस्या से ये देश ने आजादी पाई और आज हम संवैधानिक रूप से अपनी आजादी के 74वें वर्षगांठ को मना रहे हैं। बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता जिन्होने संवैधानिक आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को भी अपने संबोधन में लोगों के समक्ष रखा । कहा कि राज्य को समृद्ध एवं उन्नत बनाने हेतु हर सफल प्रयास किया जा रहा है ।

डीसी– एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया झंडोतोलन, राष्ट्रीय झंडे को दी सलामी

74 वें गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी  विजया जाधव द्वारा उपायुक्त का गोपनीय कार्यालय, समाहरणालय, आईटीडीए कार्यालय, रेड क्रॉस सोसायटी का कार्यालय, वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार ने गोपनीय कार्यालय, एसएसपी कार्यालय एवं पुलिस लाइन, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम  पीयूष सिन्हा, घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ  सत्यवीर रजक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  रोहित कुमार ने जनसंपर्क कार्यालय, समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में बीडीओ एवं सीओ, थानों में थाना प्रभारी, गैर सरकारी संस्थान व शिक्षण संस्थानों में भी झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई। जिले भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More