Jamshedpur Today News:मानगो के एनएच 33 में खुला टाइल्स पैलेस का नया शोरूम

285
AD POST

जमशेदपुर। मंगलवार को झारखण्ड के जमशेदपुर के मानगो के एनएच 33 में (बिग बाजार के सामने) मल्टी ब्रांडेड टाइल्स और सेनेटरीवेयर का नया शोरूम टाइल्स पैलेस का पूजा एवं फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया गया। टाइल्स पैलेस शोरूम के प्रोपराइटर उमेश साह की माताजी गीता देवी एवं उनके बड़े भाई समाजसेवी सुभाष साह ने फीता काटा। उमेश साह के सुपुत्र मोहित साह ने पूजा करायी। मौके पर प्रोपराइटर मोहित साह ने बताया कि राजस्थान और गुजरात से दस से अधिक ब्रांडेड कंपनियों से टाइल्स मांगाया गया हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आयेगा। उन्होंने बताया कि हमारे यहंा आसानी से विश्वस्तरीय प्रोडक्ट महानगरों की तरह उचित कीमत पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर प्रमुख रूप से पारडीह काली मंदिर के महंत विधानंद सरस्वती, समाजसेवी अशोक भाालोटिया, निर्मल काबरा, अशोक चौधरी, अरूण बांकरेवाल, बालमुंकद गोयल, अशोक मोदी, अरूण गुप्ता, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, दिनेश मुन्ना अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, नरेश मोदी, पवन पोद्दार, पंकज छावछरिया, आकाश साह, शंकर अग्रवाल समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने शोरूम टाइल्स पैलेस की प्रशंसा करते हुए भविष्य में और तरक्की करने का आर्शाीवाद दिया। विधायक मंगल कालिंदी रांची में रहने के कारण उदघाटन समारोह में उपस्थित नहीं हुए, लेकिन उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शहर के लिए यह गौरव की बात है कि भवन निर्माण (टाइल्स और सेनेटरीवेयर) के उच्च क्वालिटी के सामानों की आपूर्ति आम लोगों तक उचित कीमत में पहुंच जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More