Jamshedpur Today News:22 दिन से यह गांव था अंधेरामय , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल की पहल पर आई बिजली
जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के छोटा चिङका की पुरी गांव की बिजली को विधुत विभाग ने काट दी थी । बिजली काट दिए जाने के कारण ग्रामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पङ रहा था। इसकी जानकारी स्थानिय लोगो ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी को दी । उन्होंने इसे लेकर विधुत प्रबंधक से मुलाकात कर समस्या शीघ्र समाधान करने को कहा। जी एम ने विभाग को तुरंत आदेश देकर तुरंत गांव मे बिजली देने का निर्देश दिया।उन्होने ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि नए कनेक्शन लेने हर संभव मदद की जाएगी। इस सबंध भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि बीते 16 फरवरी को पूरे गांव की बिजली काट दी गई थी।और बिजली विभाग के कर्मचारी नए कनेक्शन के लिए 6500रूपया की मांग की गई थी।ग्रामीणो के लिए इतना पैसा देना असंभव था। इस बात को लेकर विधुत विभाग के जी एम से बात की गई। उन्होने अश्वासन दिया कि इस पुरे गांव मे योजना के तहत नए सिरे से बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा।और जो पैसा देकर कनेक्शन लेना चाहते है।उन्हे एक साथ पैसा देने की जरूरत नही है। वे अपना पैसा बिल के माध्यम से एडजस्ट कर सकते है।
Comments are closed.