जमशेदपुर। जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला में दो दिवसीय गोपाष्टमी समारोह के प्रथम दिन मंगलवार को जुगसलाई गौशाला में सुबह 10.30 (साढ़े दस बजे) से सामुहिक गोपूजन एवं आरती का आयोजन किया गया। सुबह 07.30 (साढ़े सात बजे) से महिलाएं गोपूजन के लिए आने लगी थी। सामुहिक गोपूजन में यजमान के रूप में श्री टाटानगर गौशाला कमिटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, सह सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश हरनाथका, समाजसेवी सुरेश नरेड़ी, राजेश रिंगसिया, लिप्पू शर्मा, उमेश खिरवाल, सुरेश कांवटिया, राजकुमार, रतनलाल मंेगोतिया, प्रमोद सरायवाला, दिपक रामुका आदि शामिल थे। सामुहिक गोपूजन के बाद श्री टाटानगर गौशाला परिसर मे समाजसेवी कमल अग्रवाल द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय तारा देवी-सूरजमल अग्रवाल की पुण्य समृति मे बनाये गये भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर का विधिवत पूूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया गया। कमल अग्रवाल ने सपरिवार पूजा अर्चना की। दोपहर में एक बजे से कमल अग्रवाल द्धारा आयोजित प्रसाद में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों के कर कमलों द्धारा गौशाला के सभी कर्मचारियों के बीच नये कंबल, वस्त्र और साड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर साकची निवासी संतोष अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सावित्री देवी समेत समाज के कई गणमान्य लोगों द्धारा तुला दान एवं सवामणी का दान किया गया। साथ ही 9 लोगों ने उत्तम दुधवती 21 गाय का दान किया। 11 गाय कमल अग्रवाल परिवार ने दान किया। हरि सोंथालिया 2, विश्वनाथ सोंथालिया, 1, पवन पोदार 1, सांवरमल अग्रवाल 1, अशोक नरेड़ी 1, महेश अग्रवाल सोनारी 1, सुनील अग्रवाल साकची 1 एवं जुगल कांवटिया ने 2 गाय दान किया।
103वां वार्षिक अधिवेशन आयोजितः-
मंगलवार की शाम को श्री टाटानगर गौशाला का 103वां वार्षिक अधिवेशन सह गोपाष्टमी समारोह का आयोजन चिमनलाल भालोटिया स्मृति भवन में हुआ। गोपाष्टमी समारोह कार्यक्रम का उदघाटन उदितवाणी के संपादक समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी एवं समाजसेवी गोविंद दोदराजका मौजूद थे। मंच पर सम्मानित अतिथि के रूप में समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी, नवीन अग्रवाल भी उपस्थित थे। संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। समारोह के बाद समाजसेवी आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष संतोष खेतान द्धारा आयोजित प्रसाद में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने गौशाला कमिटी को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि गाय की सेवा करनी चाहिए, कमाने का धंधा नहीं बनाये। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कमिटी के पदाधिकारियों से गायों की सेवा पूर्ण समर्पण भाव से करने की बात कही। राधेश्याम अग्रवाल ने टाटानगर गौशाला को बधाई देते हुए कहा कि गाय माता मे 24 कोटी देवी देवता का निवास है। मारवाड़ी समाज में मन्यता है कि पहली रोटी गाय की। हमारी महिलाओं ने भी समाज में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है आज महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है।
बुधवार को कलियाडीह गौसदन में पूजनः-
दूसरे दिन बुधवार 02 नवम्बर को कलियाडीह स्थित गौसदन में सुबह 10.30 (साढ़े दस बजे) बजरंगबली का पूूजन-अर्चन एवं भजन समारोह होगा। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। दोपहर में सपरिवार प्रसाद का आयोजन होगा। सभी गौप्रेमी बंधुओं से कार्यक्रमों में ससमय सपरिवार पधार कर गौ माता के अमृत तुल्य आशीर्वाद की प्राप्ति करने का अनुरेाध किया हैं।
Prev Post
Comments are closed.