जमशेदपुर।
जिंदगी की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती कई संस्थाएं मदद को आगे आ रही हैं।जमशेदपुर के जिंजर होटल में Lions क्लब of जमशेदपुर ने एक निजी फार्मा कंपनी के सहयोग से कोरोना से मृत डाक्टरों के परिवार के लिज एक अत्यंत ही मार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सबके आंसू छलक पड़े।कार्यक्रम में कोरोना से मृत 6डाक्टरों के परिजनों को 5-5लाख के चेक प्रदान किए गए।खरसांवा के दिवंगत डा. अमित कुमार की पत्नी डा. सारिका के हाथ, बहरागोड़ा के दिवंगत डा. संदीप घोष की पत्नी डा.शंपा घोष के हाथ, बोकारो के दिवंगत डा.अजय कुमार मुखर्जी की पत्नी डा. कल्पना मुखर्जी के हाथ, बोकारो के ही दिवंगत डा.राजेंद्र कुमार झा की पत्नी डा. मंजुला झा के हाथ, UCIL के दिवंगत डा. NFX बारा की पत्नी डा. नीलम तिर्की के हाथ पांच-पांच लाख के चेक प्रदान किए गए।इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन डा. ए.के लाल बतौर मुख्य अतिथि और चीफ सर्विलांस आफिसर डा. साहिर पाल बतौर अतिथि उपस्थित थे। lions क्लब of जमशेदपुर के प्रेसीडेंट डा. रघुमोनी और रीजन चेयरपर्सन पूरबी घोष ने एक निजी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन कि
Comments are closed.