Jamshedpur Today News : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए हजरत अब्दुल रहीम उर्फ चूना शाह बाबा के मजार पर चादर चढ़ाया गया
Jamshedpur
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, कोरोना के दूसरे लहर में भी वे संक्रमित हो गए थे,हजरत अब्दुल रहीम उर्फ चूना शाह बाबा के बिष्टूपुर दरगाह में सोमवार को बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में चादरपोशी कर कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना किया के झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी शीघ्र स्वस्थ होकर झारखंड के लोगों की सेवा कर सके. बढ़ती ठंड को देखते हुए चादर पोशी के बाद मजार के बाहर बैठे लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया. इस दौरान जिला कांग्रेस के वरीय महामंत्री मनोज झा, मुकेश कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी, राशनिंग विभाग के प्रभारी कैलाश रजक,परविंदर सिंह, लखविंदर करवा,मनोज कारवां, सुमित सोनकर,जै सी महंती, सुरेंद्र रजक,कलीम खान उपस्थित थे..
Comments are closed.